Dorr Song Lyrics Description From Album- Shyamoli Sanghi
Lyrics Title: Dorr
Singers: Shyamoli Sanghi
Lyrics: Gautam Govind Sharma
Music: Ravi Singhal
Music Company: Zee.
डोर Dorr Song Lyrics In Hindi:
छोटी सी इक कहानी
जिसमें हो कुछ नादानी
मैं खुदको सुनाने निकली हाँ
हो जाए कुछ मनमानी
हलकी फुलकी शैतानी
मैं खुदको अपनाने निकली हाँ
मैं उड़ी बिन डोर
ना पता किस ओर
मैं जी मैं उड़ी बिन डोर
छड आई सब शोर
ऊपर आसमां में
मैं बादल सी बन जाऊं
रोके ना रुकूँ मैं
इन हवाओं में बस घुल जाऊं
ना हो रात ना हो सवेरा
जो भी पल हो
पल हो वो मेरा
मुझको कस के
आजा गले लगा ले ज़िन्दगी
क्यूँ ना आज मिलके
हो जाएँ चल बेफिक्रे
कुछ ऐसा कर दिखा रे ज़िन्दगी हाँ..
इतने अरमां खुलके
यूँ छलके हैं इस दिल से
खुदी से हो रही है दोस्ती हां..
मैं उड़ी बिन डोर
ना पता किस ओर
मैं जी उडी बिन डोर
छड आई सब शोर
मैं उड़ी..
बिन डोर..
मैं उड़ी..
बिन डोर..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dorr: