DJ Bajega To Pappu Nachega Song Lyrics Description From Movies- Kis Kisko Pyaar Karoon
Lyrics Title: DJ Bajega To Pappu Nachega
Movies: Kis Kisko Pyaar Karoon
Singers: Wajid, Shalmali Kholgade, Ritu Pathak
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Javed Ahmed
Music Company: Zee.
डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा DJ Bajega To Pappu Nachega Song Lyrics In Hindi:
कॉलर चढ़ा के तू फुल्टू मज़ा ले
फटी जीन्स को अपना स्टाइल बना ले हे
अरे कॉलर चढ़ा के तू फुल्टू मज़ा ले
फटी जीन्स को अपना स्टाइल बना ले
डांस कर ऐसा, रिकॉर्ड सारे तोड़ दे
हे वायर को खिंच ले, स्पीकर को फोड़ दे
चश्मा लगा के तू हीरो लगेगा..
ए बची बजा ना
डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
अरे डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
किस किसको प्यार करूं
आंखें चार करूं
ये भी है, वो भी है
किसका इंतज़ार करूं
थोड़े से हैं आशिक मिजाज़
थोड़े से हैं हम सरफिरे
चारों तरफ हैं लड़कियां
और हैं इनमें हम घिरे
होके तू तू तू तू
होके तू आउट ऑफ़ कंट्रोल रे
आजा तू तू तू तू
फट्टे तक बजा, आज ढोल रे
मेरे दिल पे चढ़ गया
अरे म्यूजिक का फीवर
हे मुझको रहने दो ऐसे ही
बदलो ना गियर
हे डांस कर ऐसा रिकॉर्ड सारे तोड़ दे
वायर को खिंच ले, स्पीकर को फोड़ दे
चश्मा लगा के तू हीरो लगेगा
क्या बोलती है, ए बची बजा ना
डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
अरे डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
डीजे बजेगा तो पप्पू नचेगा
हे पप्पू, हे पप्पू
हे पप्पू नाच नाच
हे पप्पू, हे पप्पू
हे पप्पू नाच नाच
Kis Kisko Pyaar Karoon Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of DJ Bajega To Pappu Nachega: