Dil Tera Song Lyrics Description From Album- Harshdeep Singh Ratan
Lyrics Title: Dil Tera
Singers: Harshdeep Singh Ratan
Lyrics: Yaar
Music: Harshdeep Singh Ratan
Music Company: Zee.
दिल तेरा Dil Tera Song Lyrics In Hindi:
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
ऐसे कैसे हम जियें तेरे बिन
की ये दुआएं काम ना आये
ऐसे कैसे गम तुम दे गए सनम
की ये वफायें ना आये
आँखें नम हो रही हैं
बातें कम हो रही हैं
क्यूँ यादे ये तेरी मुझको सताए
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा
शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा
तुझसे मोहब्बत इक मैं की है
क्यूँ मुझसे जुदा है
क्यूँ मुझसे खफ़ा है
तू साथ नहीं है
तू पास नहीं है
मेरी यादों में भी
तू याद नहीं है
दिल तेरा, दिल तेरा
दिल तेरा, दिल तेरा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dil Tera: