Lyrics Title: Dil Maag Raha Hai
Movies: Ghost
Singers: Yasser Desai
Lyrics: Sanjeev Ajay
Music: Sanjeev Darshan
Music Company: Zee
दिल मांग रहा है Dil Maag Raha Hai Song Lyrics In Hindi:
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलूँ हरदम
बनकर के परछाई
एक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमें ढलने की
देखा है जबसे तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में
बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गया खुद को भी
बस याद रहा अब तू
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को मैं रख दूँ
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
Shreya Ghoshal Song Lyrics
Official Music Video of Dil Maag Raha Hai: