Dil Darbadar Song Lyrics Description From Movies- PK
Lyrics Title: Dil Darbadar
Movies: PK
Singers: Ankit Tiwari
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Ankit Tiwari
Music Company: T-Series.
दिल दरबदर Dil Darbadar Song Lyrics In Hindi:
है मौन में डूबी दुनिया
तेरा क़िस्सा कौन सुनाए
जो कहे, तुझे ना जाने
जो जाने, कह ना पाए
ख़्वाबों का मुसाफिर नवाज़ीना काफ़िर
साइयां ये बता दे कहाँ हूँ मैं आखिर
ये कैसी है तेरी आँख मिचोली
मुझे घर ले जा हमजोली
[दिल दरबदर मेरा दिल दरबदर]x २
तू मेरा ही साया, मैं तेरी ही छाया
मैं तेरे बिना जाया, रागों में बहा तू
नज़र में रहा तू, मगर ना नज़र आया
तुझ से ही चल के मैं गुज़रा
तुझपे ही आ ठहरा रे
तू मुझको मैं तुझको, जाता क्या है मेरा
ये कैसी है तेरी आँख मिचोली
मुझे घर ले जा हमजोली
[दिल दरबदर मेरा दिल दरबदर]x २
मैं शाखों से टूटा, हवाओं से रूठा
उड़ा जा रहा हूँ कहाँ, आ जाऊं कहीं मैं
खिलुंगा वहीँ मैं, मिले मुझको तू जहां
आ मिल जा मुझसे मैं कबसे देखूं तेरी राहें
बीता एक अरसा मैं तरसा अब खोल दे बाहें
ये कैसी है तेरी आँख मिचोली
मुझे घर ले जा हमजोली
[दिल दरबदर मेरा दिल दरबदर]x २
दिल दरबदर है.. दरबदर दरबदर दिल है
है दिल दरबदर दिल दरबदर है
PK Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Darbadar: