Dil Chori Song Lyrics Description From Movies- Sonu Ke Titu Ki Sweety
Lyrics Title: Dil Chori
Movies: Sonu Ke Titu Ki Sweety
Singers: Yo Yo Honey Singh, Simar Kaur, Ishers
Lyrics: Yo Yo Honey Singh, Singhta & Shera
Music: Yo Yo Honey Singh
Music Company: T-series.
दिल चोरी Dil Chori Song Lyrics In Hindi:
यो यो हनी सिंग..
होए..
(सुनो कल रात की कहानी
पी ली मैं रेड वाइन पुरानी
लाख रोका था यारों ने
के ना कर तू मनमानी) x २
मिली मुझे एक अप्सरा
केन्ह्दी मनु कोल अप्सरा
मुझको ये तो बता
क्या है तेरा दिल लापता
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओये की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
मुंडे कुडियां रे सब मिल जायेंगे
हो के क्रेजी जब फ्ल्वोर में आयेंगे
सारे मिल ले नोट उड़ायेंगे
ज़ूम कर कर के विडियो बनवायेंगे
सारे हैं यार आज सारे हैं cousin
Let’s celebrate pre-wedding shagan
ढूढता हूँ मैं वो दिल कुंवारा
जिसके लिए लगे दिल की लगन
कईओं आज होंगे रिश्ते पक्के
जिनके हो रहे हैं नैन मटक्के
तू भी अख सीधी मेरे उत्ते रखे
दस की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओये की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
सारी.. सारी रात सारी दारु
सारी मैंने खींच थी
वेडिंग है यार की तो
come party with me
धीरे कहो कौन जूते छुपायेगा
जो भी छुपायेगा वो छितर खायेगा
सुपर से ऊपर माहोल बनाना है
बुआ फूफड़ जी को भी नचाना है
पूरा पुरा मस्ती पे ज़ोर रहेगा
ओ पी लो कोई कुछ न कहेगा
पंजाबी वेडिंग में लड़कियां पटती हैं
दारु चलती है खुल्ली बटती हैं
दारू चली है तो दूर तक जाएगी
कैटरिंग वालों की सामत आएगी
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओये की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओये की करिए की करिए
यो यो हनी सिंग..
Sonu Ke Titu Ki Sweety Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Dil Chori: