Dhyan De Song Lyrics Description From Album- Emiway Bantai
Lyrics Title: Dhyan De
Singers: Emiway Bantai
Lyrics: Emiway Bantai
Music: Kraytwinz
Music Company: Emiway Bantai.
ध्यान दे Dhyan De Song Lyrics In Hindi:
आह एक नंबर
तो सुन
हार्ड हूँ मैं दिखने में
हार्ड हूँ मैं लिखने में
अन्दर से सॉफ्ट
लेकिन हार्ड हूँ मैं बिकने में
बिकता नहीं बेटा काम मेरा महंगा
बाकी बेचे मेरे उम्र में लहंगा
लेरेले देरेले बीवी को कहरेले आई लव यू
बाकि सारे फटके भी देरेले
मारा मारी कररेले
बाप से नैइ डररेले
चौकी में जामा
फिर बात भी नैइ कररेले
ओह
बेटा आँख तो खोल
जो भी मैंने बोला
छोटे साथ मेरे बोल
मुठी बंद तेरा
चल छोटे हाथ तो खोल
बाकि बोलूँगा बाद में
चल बंद कर ये ढोल
आज भी करता हूँ गलती
ना मरी मैंने पलटी
कबाड़ी पे सवारी
है रे सोच तेरे कल की
हाँ मेरी मैंने सोच
ये बीमारी थी अकल की हाँ
कला पड़ा चेहरा मेरा
मेहनत शकल की
देख फ्लो मेरा ना लेता ब्रेक
मैं तो खा लेता प्लेट
मैं तो खलेगा बस कर बे
इन रपरों को घर भेजूं बस करके
अपुन खड़ेले हिप हॉप के दफ्तर पे
तू तो सरदर्द है
पेट पीछे बात किया तू तो ना मर्द है
मैंने नहीं डाला भाऊ मेरे भाऊ बढ़ गए
मेरा जोन ही अलग मेरा बाल बड़गए
और चल बड़गए
हम बड़गए
जो भी नहीं बड़ा
मेहनत मैं कम पड़गये
अब इससे ज्यादा बोलूँगा तो बम फटेंगे
सिर्फ बम फटेंगे
सिर्फ बम फटेंगे फट
मेरे एदे चले थोपडे में
टेड़े चली थोपनेका नैइ
ज्यादा ठोकने का नैइ
ठक ठक ठक
रुकने नैइ सदा ठोकने
ठोकने का नैइ
खुद्को रोकने का नैइ
सदा चलते रे लाला
लगा ले ताला
बटन दबाया तो
बत्ती उजाला
सबकुछ यही पे
है इज्ज़त कमाना
इज्ज़त गवाया
तो चलतेरे बाला
क्यों
लगा बता दिखा बता कहा
मेरे जिस किसी का यहाँ फ्लो है
काफी बच्चे कररेले है कोशिश
नैइ होरा इनसे ये बोहत ज्यादा स्लो है
बोहत सारा फ्लो है मेरे पास सुनाने
अभी तो शुरुवात है
कुछ भी तू सुना नैइ
लिखा पिटी किया कम
मारा पीटी बीट से
ज्ञान देरा रैपरों को
ध्यान दे रे बीट पे
ध्यान दे ध्यान दे
ध्यान दे
Kraytwinz on the beat
Emiway Bantai other Song Lyrics
Official Music Video of Dhyan De: