Darasal Song Lyrics Description From Movies- Raabta
Lyrics Title: Darasal
Movies: Raabta
Singers: Atif Aslam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: JAM8
Music Company: T-Series.
दरअसल Darasal Song Lyrics In Hindi:
तुम तो दरअसल, ख्वाब की बात हो
चलती मेरे ख्यालो में
तुम साथ साथ हो
मिलती है जो अचानक
वो सौगात हो
तुम तो दरअसल
मीठी सी प्यास हो
लगता है ये
हमेशा की तुम आस पास हो
ठहरा है जो लबों पे
वो एहसास हो
तेरी अदा अदा पे मरता मैं
वफ़ा वफ़ा सी करता क्यूँ
हदों से हूँ गुजरता मैं
ज़रा ज़रा ज़रा
तुम तो दरअसल
साँसों का साज हो
दिल में मेरे छुपा
जो वही राज राज हो
कल भी मेरा तुम ही हो
मेरा आज हो
कल भी मेरा तुम ही हो
मेरा आज हो
हम्म..
बारिश का पानी हो तुम
कागज की कस्ती हूँ मैं
तुझे में कही मैं बह जाता हूँ
हो.. मिलने हूँ तुमसे आता
वापस नहीं जा पाता
थोडा वहीँ मैं
रह जाता हूँ ओ ओ
तुम तो दरअसल इक नया नूर हो
मुझमे भी हो ज़रा सी
ज़रा दूर दूर हो
जैसी भी हो हमेशा ही मंज़ूर हो
जैसी भी हो हमेशा ही मंज़ूर हो
हम्म..
होता है ऐसा अक्सर
दिल ये किसी को देकर
लगता हसीं है सारा शहर
वो..
अब देख तेरा होकर
ऐसा असर है मुझ पर
हँसता रहूँ मैं आठों पहर
हो..
तुम तो दरअसल इश्क हो
प्यार हो
आती मेरे फ़सानो में
तुम बार बार हो
[इंकार में जो छुपा है
वो इकरार हो] x 3
Raabta Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Darasal: