Daata Tu Song Lyrics Description From Movies- Tiger Zinda Hai
Lyrics Title: Daata Tu
Movies: Tiger Zinda Hai
Singers: Shreya Ghoshal
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Vishal-Shekhar
Music Company: YRF.
दाता तू Daata Tu Song Lyrics In Hindi:
हौसला है तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
मुश्किल को आसां कर दे
मुश्किल को शायद आये
दिल से जो मांगे कोई
सुनता दुआ है तो
ओझल हैं राहें सारी
रस्ता दिखला दे दाता तू
दाता तू
तेरे आगे फैलाया है
दामन भीगी आँखों से
खाली ना लौटना हमको
तू है मालिक तू है खालिक
जैसे भी हैं तेरे हैं
माने क्यूँ बेगाना हमको
बेसहारों के सहारे
तेरे हिते जो इशारे
डूबी नैया को किनारे लाता तू
दाता तू.. दाता तू..
हौसला है तेरे होने से
तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
हम्म..
अवल भी तू ही है, आखिर भी तू
आखिर भी तू
भीतर भी तू है, भीतर भी तू
भीतर भी तू
तुझपे टिकी हैं निगाहें
परदे में तू ही है, ज़ाहिर भी तू
तेरी मदद मांगें
वो कल भी तू ही है
अवल भी तू ही है
आखिर भी तू
अवल आखिर, भीतर बाहिर
तू ही तू दाता तू, दाता तू दाता तू
Tiger Zinda Hai Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Daata Tu: