Lyrics Title: Coca Cola
Singers: Tony Kakkar , Neha Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar , MellowD
Music: Tony Kakkar
Music Company: T-Series
कोका कोला Coca Cola Song Lyrics In Hindi:
सांवली सलोनी अदाएं मनमोहनी
तेरी जैसी Beauty
किसी की भी नी होनी
ठंडे की बोतल
मैं तेरा Opener
तुझे घट-घट मैं पी लूँ
के कोका कोला तू
शोला शोला तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
जिम-शिम करता हूँ टेड मेरा लीन आ
नी तू बोलदी ऐ गल्लां जिवें चलदी मशीन आ
नी तू 24 वी घंटे वेखदी ऐ Scooby Dooby Doo
हल्ले रहेन दे तू ना बोली, “I Love You”
पहले खोल ले तू बोतल गलियों में पै जावे रौला यूँ
के सारे तुझे बोले कोका कोला तू
ए-ए-ए, कोका, कोका, को-को-को-को
ना समझ तू कोका कोला
मैं तो whisky दी बोतल
मेरा एक sip ही है काफ़ी
होने को नशा total
चखना मना है
रुकना मना है
मुझे पी ले ज़रा आ तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
मेरे होंठो से लगते ही
दिल में धक-धक होती है
बाकी सारी ठंडी-ठंडी
तू ही सबसे hottie है
क्यों शरमाएं, बाहों में ना आए
मैंनू लगदी पटोला तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
तू मेरी तू मेरी
हाए दिल की प्यास बुझाना
तू मेरी तू मेरी
दिन भर की थकान मिटाना
कोका कोला तू
शोला शोला तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
Luka Chuppi other Song Lyrics
Official Music Video of Coca Cola :