Chatte Batte Song Lyrics Description From Movies- Chillar Party
Lyrics Title: Chatte Batte
Movies: Chillar Party
Singers: Mohit Chauhan, Armaan Malik
Lyrics: Nitesh Tiwari
Music: Amit Trivedi
Music Company: UTV Motion.
चट्टे बट्टे Chatte Batte Song Lyrics In Hindi:
कभी लडे-लडे से थे, कभी अड़े अड़े से थे
कभी भीड भीड से थे, बस यूंही जुड़ गए
थोड़े थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
ये तो मुर्गियों के चूजे से, संग एक दूजे के
इधर-उधर तीतर-बितर दौड़ते फिरें
ये तो होली के रंग हैं, अलग हैं पर सन्ग हैं
चेहरे पे चलके तो सब लगे एक से
कहीं गालों पे लाली है, कहीं जेब खाली है
फ़र्क़ इन में हैं बड़े, इन्हें फर्क न पड़े
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
चट्टे बट्टे हैं…
ये जलेबियों के टुकड़े हैं, चाशनी से उभरे हैं
टेढ़े-मेढ़े गरमा-गरम, पर मीठे भी हैं
ये तो हवा के झोंके हैं, कब मुट्ठी में बंद होते हैं
मर्ज़ी जिधर उधर मुंह कर उधर सरसर बहें
कहीं मम्मी की थपकी है, कहीं काँटों पे झपकी है
है मंज़िलें जुदा, पर राह एक है
थोड़े-थोड़े से मीठे हैं, थोड़े-थोड़े से खट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
अब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं
चट्टे बट्टे हैं…
चट्टे बट्टे हैं…
Chillar Party Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chatte Batte: