Chamkeele Chuze Song Lyrics Description From Album- Dino James
Lyrics Title: Chamkeele Chuze
Singers: Dino James, Girish Nakod
Lyrics: Dino James
Music: Nilesh Patel
Music Company: Dino James.
चमकीले चूज़े Chamkeele Chuze Song Lyrics In Hindi:
सब खड़े हो जाओ आ रहे हैं शाही लोग
जाहिलों तुम टैलेंट को तो थोड़ा साइड दो
चंदा मामा से भी दिखते फ़ेमस भाई लोग
बाई गॉड हैं देश को काफ़ी इनसे हाई होप्स
तुम धीमे सीधी चढ़ो
और ये सीधा बाई रोड़
वाई ब्रो हुनर पे इतनी मेहनत काइको
ढाई सौ का ट्राइपॉड
और नल्ला आइफ़ोन
लेके साईकोपंती करो
और बन जाओ आइकॉन
यहाँ ख़ूब नमूने बेटे बारे पड़े ज़ू में
सभी धूम मचा रहें यहाँ हरे-भरे चूज़े
जैसे व्रूम भाग रहे ये तो आदि टेडी बुलेट इनकी
सोचो उम्र से बड़ी बड़ी बातें कहे मुँह से
कार्टून के जैसे फ़नी ये नमूने
मानसून में जैसे मशरूम
यहाँ बस घूम रहे हैं जो जंगली पोधे उगे
किसी को भी पढ़ना नहीं है
बच्चों को जनता चाहिये
मोम बोले धँदा सही है
बचपन जाए वंदा नहीं है
है चौदह साल और नौ दिन
उम्र खाने की पोप्पिंस
पर छोटी कर रही टवेर्किंग
मज़े उड़ा रही ऑडीयन्स
थोड़ा साइड हो जाओ
सारे सेलिब हैं ये सर
भैया चुप तो सही हैं
मुँह खोला तो गुटर
पर करते हैं क्या
सब कर रहे हैं सर्च
टफ़ है कहना
ये नारी है या नर
शेर बने घूमें चल भाग बे गीदड़
ढेर है घरों पे मेरे लख़त-ए-ज़िगर
दिन दिन सीरिज़ से भरते क्रिंज
स्टार्ट है खुदी में
पर हैं सस्ते बीबर
ऊपर से चमके कला से हैं ये दूर
करते कुछ नहीं बस फोकट में मशहुर
बच्चे सारे हैं ये काफ़ी जल्दी में
बड़े प्यारे हैं ये चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
यूटूबर्स के विडीओ मस्त है सर
तभी ख़ूब बड़े हैं देखो सब्स्क्राइबर
पर स्टेज पर आते ही पकता है सर
तभी सब रैपर तभी सब हाइपर
तभी रिव्यू वाले रैपर हैं
व्लोगर भी रैपर है
सब सब सब सब रैपर हैं
मैं कुछ और कर लूँ बेहतर है
सारे किड्स अव टुडे
टिकटोक चूज़े
शिट बहुत टीऊब पे
बीच चौक मूते
पीकॉक घूमें
बिग टॉक मुँह से
सिक अव स्टूपिड़स
स्विच्ड़ ऑफ़ लूस हेड्ज़
हिप हॉप ओके
मित्रों नोटिस
विश्वसस करो प्लीज़
ठीक-ठाक ज्योतिष
क्यूट भूत छोकरे
क्यूँ फ़ास्ट नो पेस
टू स्मार्ट ओह प्लीज़
मुँह हात धोले
टू हार्ड कोसिश
हूँ बाप घोषित
यू आर सो चीप
दूँ शॉर्ट नोटिस
झूटा सो ड़ीप
चूहा सो स्वीट
तू जा रोडीज़
दूँ क्या कोचिंग
चुतिये चूज़े
टू फ़ेस्ट टू फ़ेक
न्यू डे न्यू क्रेज़
उफ़्फ़ ये फ़ूकरे
उड़ते झूते
चूतड़े सूजे
उरते भूत प्रेत
सुधरे रूप देख
आज मिलना चाहता हूँ क्यूँकि कल तू छू
गले मिलूँगा पर लगाउँगा नी मुँह
है ये रुड़ थोड़ा क़सम से पर है ट्रू
बुरा लगेगा बट देयर’ज़ नथिंग यू केन डू
ऊपर से चमके कला से हैं ये दूर
करते कुछ नहीं बस फोकट में मशहुर
बच्चे सारे हैं ये काफ़ी जल्दी में
बड़े प्यारे हैं ये चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
चूज़े चमकीले, चूज़े चमकीले
ऐ टिकटोकर
मुझे प्यार तो कर
ऐ टिकटोकर
मुझे प्यार तो कर
ऐ टिकटोकर
हाँ हाँ चू..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Chamkeele Chuze: