Lyrics Title: Chalte Chalte
Movies: Mitron
Singers: Atif Aslam
Lyrics: Tanishk Bagchi
Music: Tanishk Bagchi
Music Company: Saregama
चलते चलते Chalte Chalte Song Lyrics In Hindi:
ये चेहरे इश्क ना जाने
ये परदे हटा देती है
जहां दिल का है ठिकाना
ये राहें बता देती है
मुसाफ़िर मैं हूँ फिर भी
मंजिल पास तू है
चलूँ मैं जिस राह पर
तू है वहाँ
चलते चलते..
चलते चलते..
यूँही कोई मिल गया था
यूँही कोई मिल गया था
सर-ए-राह चलते चलते
वो वो..
तुमसे मिला जो पहली दफ़ा
आँखों को सुकून मिला
करीब मेरे तू जो हुआ
सफ़र को कारवां मिला
तू मेरे पास है फिर भी
बस इक बात तो है
चलें दो सांसें अलग पर
इक है वजह
चलते चलते..
चलते चलते..
यूँही कोई मिल गया था
यूँही कोई मिल गया था
सर-ए-राह चलते चलते
सर-ए-राह चलते चलते..
Mitron Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chalte Chalte: