Chal Kahin Door Song Lyrics Description From Movies- Mom
Lyrics Title: Chal Kahin Door
Movies: Mom
Singers: Shashaa Tirupati
Lyrics: Irshad Kamil
Music: AR Rahman
Music Company: T-Series.
चल कहीं दूर Chal Kahin Door Song Lyrics In Hindi:
ख़ामोशी के चेहरे थे या,
लगता है के धुप खिली..,
कितने दिन के बाद मैं हास् के,
अपने आप से आज मिली,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
रंजिश और रुस्वायिओं से,
बेवजह बेचैनियों से,
रंजिश और रुस्वयीओं से,
बेवजह बेचैनियों से,
उलझे रास्तों से,
दर्द के सब बंधनों से,
खुश नहीं है दिल तू जिन से,
अपनी ही उन् उलझनों से,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
हो.. खोलेंगे-खोलेंगे बाँहों का घेरा,
खोलेंगे-खोलेंगे बाँहों का घेरा,
जो चाहे कर ले अँधेरा,
सूरज जैसे खिलता चेहरा,
वादा किया वादा किया खुद से ही वादा किया,
टूटूँगी मैं न कभी,
पक्की है यह बात भी,
घूम से है मुझको करना किनारा,
ऐसा होना है दिल ऐसा होना है दिल,
मैं ही रास्ता मैं ही मंज़िल,
मैं ही महफ़िल मैं ही रौनक,
खुद को करना है हासिल,
मेरे वो हैं जो मेरे काबिल,
खली लोगों से लम्हों से आ… ऐ दिल,
हो फासले हो फ़ासले
हो फासले हो फ़ासले
मममम….ममम
[चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,
चल कहीं दूर चलें,]x4
Mom Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chal Kahin Door: