Lyrics Title: Chal Bombay
Singers: Divine
Lyrics: Divine
Music: Ill Wayno, Phenom and Divine
Music Company: Divine
चल बॉम्बे Chal Bombay Song Lyrics In Hindi:
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
जब मेरे साथ थी वो मेरी ख़ास थी वो
मेरी शूटर मेरा नशा मेरी घास थी वो
मनाली मनाली क़व्वाली क़व्वाली
वो दिखती माधुरी जब पहने वो साड़ी
मेर मुँह में है गाली वो मीठी ज़बानी
वो गहर समंदर मैं बहता हवा पानी
मैं शायर मवाली, तेरा पिछला वो जाली
ये असल ना रानी आहा
जार घूम कर देख ग़ौर से देख
तू ही थी कोई और नहीं देख
हर रास्ता है अपना मैं रोड से देख
पछताएगी पछताएगी तू छोड़ कर देख
ये गाना नहीं गाना ये आशिक़ दीवाना
क्यूँ जले ज़माना तो जलने दे
शायद समझेगी वो मेरे मरने पे
शायद समझेगी वो मेरे मरने पे
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
सुन पगली हाँ माना मेरी ग़लती
तेरी सहेली और मेरी नहीं जमती
हाँ ये दरख़्वास्त है दे रहा नहीं धमकी
जब से तू मिली क़सम मेरी क़िस्मत चमकी
हाँ माना मैं सनकी
प्यार है सिर्फ़ तुझसे और दिखती नहीं अगली
और कोई भी नहीं मंगती
हाँ दे दूँ हर माला तू बन जा बैजंति
और कोई भी आ जावे हिलादूँगा धरती
बोल तेरे पापा मामा या चाचा को
जाय तोजे मोग आनी
दूसरे कीथे नाका गो
माका नाका गो
माका नाका गो
जाय तोजे मोग आनी
दूसरे कीथे नाका गो
गोवन लड़का मैं देश भर में चर्चा है
सफल हो जाए जो एक बार तू चर्च आए
पब्लिक मरती है ये तुझपे मरता है
हाँ सच बोलूँ तो खाली तुझसे डरता है
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे मेरी माँ से मिलता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ तुझे चाहता हूँ
Tony Kakkar other Song Lyrics
Official Music Video of Aaj Na Jaana: