Lyrics Title: Chaav Laaga
Movies: Sui Dhaaga
Singers: Papon, Ronkini Gupta
Lyrics: Varun Grover
Music: Anu Malik
Music Company: YRF
चाव लागा Chaav Laaga Song Lyrics In Hindi:
आ आ..
कभी शीत लागा
कभी ताप लागा
तेरे साथ का है
जो श्राप लागा
मनवा बौराया..
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
रह जाएँ चल यहीं
घर हम तुम ना लौटे
ढूंढें कोई ना आज रे
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
रास्ते, आस्ते चले ज़रा
रास्ते, आस्ते चले ज़रा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
संग में तेरे लागे नया सा
काम पुराना लोभ पुराने
संग में तेरे लागे नया सा
काम पुराना लोभ पुराने
दिन में ही आजा शहर बिगाड़े
जो भी सोंचे लोग पुराने
तू नीदें तू ही जाग रे
जाग रे
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
देख लिहाज़ की चार दीवारें
फांद लि तेरे एक इशारे
देख लिहाज़ की चार दीवारें
फांद लि तेरे एक इशारे
प्रीत की चादर, छोटी मैली
हमने उस में पैर पसारे
काफी है तेरा साथ रे
सात रे..
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
रास्ते, आस्ते चले ज़रा
रास्ते, आस्ते चले ज़रा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा
जैसे कोई घाव लागा
हम्म..
Sui Dhaaga Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chaav Laaga: