Bhula Dunga Song Lyrics Description From Album- Darshan Raval
Lyrics Title: Bhula Dunga
Singers: Darshan Raval
Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma
Music: Darshan Raval
Music Company: Indie Music.
भुला दूँगा Bhula Dunga Song Lyrics In Hindi:
इक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की यह सज़ा दूँगा
इक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की यह सज़ा दूँगा
मेरी यादों के मौसम जो तुमपे छाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
लम्हा लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए
लम्हा लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
मैं टूटा हुआ साज़ हूँ
तू मेरी आवाज़ था
लिखी थी जहाँ ज़िंदगी
तू मेरी किताब था
अब ना फ़िक़र करना हम जी जाएँगे
इस दर्द को धीरे धीरे पी जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे…
Badshah other Song Lyrics
Official Music Video of Bhula Dunga: