Besharami Ki Height Song Lyrics Description From Movies- Main Tera Hero
Lyrics Title: Besharami Ki Height
Movies: Main Tera Hero
Singers: Benny Dayal, Shalmali Kholgade
Lyrics: Kumaar
Music: Sajid-Wajid
Music Company: T-Series.
बेशर्मी कि हाईट Besharami Ki Height Song Lyrics In Hindi:
ईमानदारी कि बिमारी
ईमानदारी कि बिमारी
छोड़ दे आजा
दौड़ के आजा
ओ करे दिल तुझको इनवाइट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
इक तू, एक मैं
और हो डिम डिम ये लाइट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
इक तू, एक मैं
और हो डिम डिम ये लाइट
दिल ये गायब हो गया है
अपनी जगह से
जो भी हुआ है वो हुआ है
तेरी वज़ह से
लेनी है साँसे मुझे अब तेरे साथ में
कहीं भी लेजा हाथ लेके
तेरे हाथ में
हाथ में हाथ में हाथ में
साथ में साथ में साथ में
है जवानी, करे शैतानी
इस उम्र में इस सफ़र में
क्या रॉंग है क्या राईट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी कि हाईट
इक तू, एक मैं
और हो डिम डिम ये लाइट
Main Tera Hero Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Besharami Ki Height: