Behroopia Song Lyrics Description From Movies- Bombay Velvet
Lyrics Title: Behroopia
Movies: Bombay Velvet
Singers: Mohit Chauhan, Neeti Mohan
Lyrics: Amitabh Bhattacharya.
Music: Amit Trivedi
Music Company: Zee.
बहरूपिया Behroopia Song Lyrics In Hindi:
मेरे हर एक अरमान से ज्यादा
चाहे रे तुझको जिया
कैसे करूं यक़ीन तू है दिलबर
या कोई वहम पिया, बहरूपिया..
ये दिल तूने बस में किया, बहरूपिया
हसीन कुसूर किया..
मैंने एक मुस्कान सजा कर
राज़ को पर्दा दिया
प्यारा तुझे है मेरी सूरत से
मेरा नक़ाब पिया, बहरूपिया..
ज़रा सा है फर्क पिया, बहरूपिया
जला, चिंगारी शमा बन जा
मैं भी परवाना हूँ मुझे आज़मा
बुझी शम्मा से ना दिल बहला
हाथ में आएगा तेरे बस धुंआ
है ये सितम है ये ज़ुल्म सरासर
नींदों पे कब्ज़ा किया
करले तू यक़ीन मैं हूँ दिलबर
ना कोई वहम् पिया, बहरूपिया..
ये दिल तूने बस में किया
बहरूपिया..
हसीन कुसूर किया..
ये दिल तुझे दे ही दिया
जो होना है होगा पिया
बहरूपिया.. बहरूपिया
बहरूपिया.. बहरूपिया
बहरूपिया.. बहरूपिया..
Bombay Velvet Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Behroopia: