Banjara Song Lyrics Description From Movies- Chef
Lyrics Title: Banjara
Movies: Chef
Singers: Vishal Dadlani
Lyrics: Ankur Tewari
Music: Raghu Dixit
Music Company: T-Series.
बंजारा Banjara Song Lyrics In Hindi:
ओ एक एक जोड़ सबने पकड़ी दूजी बैयां
धुप अब मिली तो कल मिलेगी तुझको छैयां
बेपरवाह बंजारा बिन सोचे बस चल पड़े..
नाचती है ज़िन्दगी हर पल ता ता थैया
बेफिक्र जो निकले तो घूमेगा ये पहिया
बंजारा सोचे ना अपनी धुन में बस चल पड़े..
ओ.. आसमान में एक तारा
है दुआ लिए खड़ा
एक बार देख ले तो टूट जाएगा रे..
हेय
हेय यो बंजारा दिल दा मारा
दिल दा मारा
हेय यो बंजारा रे..
हेय यो बंजारा दिल दा मारा
दिल दा मारा
बेपरवाह चलते रहे..
(बंजारा..)
हो.. कल को अलविदा सुना कर तू
बाँध ले रे बस्ते
कल कहाँ पता हो जाने तू फिर
खुल गए हैं रास्ते
चले हम जो बीड़ा उठा कर
पीछे मुडके ना हम देखेंगे
करा सब कुछ हवाले तुम्हारे
इधर सारे बनके बंजारे चले
हेय यो बंजारा दिल दा मारा
दिल दा मारा
हेय यो बंजारा रे..
हेय यो बंजारा दिल दा मारा
दिल दा मारा
बेपरवाह चलते रहेगा..
Chef Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Banjara: