Bag Song Lyrics Description From Album- Divine
Lyrics Title: Bag
Singers: Divine, Kr$na
Lyrics: Vivian Fernandes, Krishna Kaul
Music: NDS, Stunnah Beatz, Progression Music
Music Company: Divine.
बैग लेके गुल्ल Bag Song Lyrics In Hindi:
हाँ तेरा छोटे सीधा बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय
बैग बैग बैग बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय हाँ..
कितने रैपर हुए मेरा स्वैग लेके गुल्ल
सुमो वाला वेट और मैं बैग लेके गुल्ल
स्टैश भरके काश पूरा रैक लेके गुल्ल
बहुत सारे बैग्स और बैगस मेरे फ़ुल
घर का मैं ब्लैक शीप पर शेर वाले गुण
ग्रिज़्ली वाले गुण मतलब वफ़ादार जानवर
बड़ा नाम पाना है तो घमासान काम कर
सिस्टम का तू कीड़ा है चल समाचार ऑन कर
पब्लिशिंग रखे दिए ख़तरनाक कान्सर्ट्स
टिकट्स नहीं बेचे फिर मुझसे मत बात कर
ख़ुद से हम घर कोप करके रेड कार्पेट वॉक करके
मैट्स मतलब कैश तो एक्स को हम ब्लाक करके
पीछे टोपी रॉक करके आइब्रो को रॉक करके
सौ बैग अंडर मतलब दस बैग को शॉप करके
शल्मडॉग निकले हम सपनों को रोक करके
हाँ तेरा छोटे सीधा बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय
बैग बैग बैग बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय
मैं गया बैग लेके ग़ायब स्टैश लेके
पीठ पीछे बात करके आया बैक लेके
गुरगाँवे वादे छोरे नहीं हटते हैं फ़ैसले से
सौ मीटर वाला दश जब ग़ायब मैं कैश लेके
२००५ से इस खेल में राइड किया
लेबल वाले डील को तेरह साइन किया
फिर सँपेरे वाली धुन से साँपों को साइड किया
अब बनाने लगा रैक्स लगने लगा आइ कीया
रैप मैं ये बोलते थे स्कोप नहीं है
अब आगे पीछे घूमे कर्सना के जैसे गोपी है
लाइन मेरी डोप पर ये कोक नहीं है
सचाई तो बस नोट में ही है
इंडस्ट्री में दोस्त नहीं है
कुत्ते हुए फैल इनके भौंकते नहीं
माइक पे जब आऊँ खड़े होके इनके रोंगते भी
एवेरेस्ट वाला लेवल यानी तुम यहाँ कभी पहुँचते नहीं
डॉलर साइन डिवाइन तू ख़ौफ़ में जी
हाँ तेरा छोटे सीधा बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय
बैग बैग बैग बैग लेके गुल्ल
सौ तरीक़े कौन ग़रीब है
तेरा अपन सीधा स्टैश लेके गुल्ल
कौन शरीफ़ है कर परिचय
Other Song Lyrics
Official Music Video of Bag: