Badi Asaani Se Song Lyrics Description From Album- Danish Alfaaz
Lyrics Title: Badi Asaani Se
Singers: Danish Alfaaz
Lyrics: Danish Alfaaz
Music: Danish Alfaaz, Ritik Chouhan
Music Company: United White Flag.
बड़ी आसानी से Badi Asaani Se Song Lyrics In Hindi:
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ
तकलीफ़ें रुसवाइयाँ
मेरे हिस्से में क्यूँ आइयाँ
सह लेते जो कम होती
बड़ी लंबेयाँ दी क्यूँ जुदाइयाँ
के तू भी समझा होता मुझको मैं सच केहा सी
बरसात भी तेरी ही थी अल्फ़ाज़ भी तेरा ही
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
हो इस्स बात का यक़ीं अल्लाह वे
मैं ख़ुद पे करता हूँ
तुझे मेरे अलावा कोई और
इन्ना प्यार नी कर सकदा
दुनिया दे आगे गिर कर भी
तेरे लयीं एक पैर पे खड़ा रेहा
तुझे ये भी पता है कोई और
इन्नी इज़्ज़त नी दे सकदा
बेशक़ मुझे रुला दिया तूने
ज़िंदा दफ़ना दिया तूने
जीना सिखा पहले तू
पर दिल तो मार दिया तूने
के तू ही दस्स दे बिन दिल के
कोई कैसे जीता है
मुझसे पूछो के रो-रो कर
रातें मेरी भी निकली
बड़ी आसानी से उसने ये कह दिया है
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
ओ..
के दिल किसी दूजे को उसने दे दिया है
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
मर जैयाँ मर जैयाँ मर जैयाँ..
तेरे बिन
तेरे बिन.
Other Song Lyrics
Official Music Video of Badi Asaani Se: