Bachpan Song Lyrics Description From Movies- Hunterrr
Lyrics Title: Bachpan
Movies: Hunterrr
Singers: Amit Trivedi
Lyrics: Swanand Kirkire
Music: Khamosh Shah
Music Company: Zee.
बचपन Bachpan Song Lyrics In Hindi:
दुध की, मूछों वाला
मूत के, पेचों वाला
फुंसी, खरोंचों वाला
बचपन भी था साला
ना यादों के, चक्कर थे
ना सपनों के, मच्छर थे
हम ही थे अपने, शहंशाह
खुद अपने, अफसर थे
एक तू था थोड़ा, टेढ़ा
एक मैं भी थोड़ा, मेढ़ा
और एक था वक़्त, कबूतर
जो खिड़की, पे ना ठहरा
चोर पुलिसों वाला
बचपन भी था साला
तुझ जैसा बनना चाहा..
तुझे जेब में रखना चाहा..
तूने दूर से ठेंगा दिखाया
कभी हाथ ना मेरे आया
मैं रोया, मैं चिल्लाया
तू हाथ ना मेरे आया
दुध की, मूछों वाला
मूत के, पेचों वाला
गच्ची पे, सुटों वाला
बचपन भी था साला
Hunterrr Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Bachpan: