Babul Ka Yeah Ghar Chhod Song Lyrics Description From Movies- Sainik
Lyrics Title: Babul Ka Yeah Ghar Chhod
Movies: Sainik
Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem-Shravan
Music Company: Tips.
बाबुल का घर छोड़ Babul Ka Yeah Ghar Chhod Song Lyrics In Hindi:
हो हो..
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
मिलन है जुदाई है
बचपन के वो खेल खिलौने
छोड़ के सब जायेगी
वो राजा रानी कि कहानी
याद बहुत आएगी
रो कर भी ममता की कीमत
कैसे चूका पायेगी
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
मिलन है जुदाई है
माइका है दो दिन का बसेरा
कौन यहाँ रह पाए
बिन बेटे का बाप भी देखो
बेटी का ब्याह रचाए
रोके रुके ना आंसू कि धरा
आँख छलकती जाए
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन जुदाई है
बाबुल का घर छोड़ के
बेटी पिया के घर चली
ये कैसी घड़ी आई है
मिलन है जुदाई है
मिलन है जुदाई है
मिलन है जुदाई है
मिलन है जुदाई है
Sainik Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Babul Ka Yeah Ghar Chhod: