Lyrics Title: Arrived
Movies: Zero
Singers: A.R. Rahman, Clinton Cerejo, Shaan, Vidya Vox
Lyrics: Siddhant Kaushal
Music: Clinton Cerejo
Music Company: T-Series
Arrived Anthem Song Lyrics In Hindi:
“शुरू से शुरू करते हैं”
“जीरो से शुरू करते हैं”
ओ..
आधी जागी अंखियों से
अम्बर को सुबह मैं तकता था
हाथ माथे और पलकों के आगे
रख के मैं तकता था
पर्दा वो हाथों का
अरमानो ने खोला
सूरज में रहती वो
सम्मा उभरती जो
नैन ये पी जाये मिलकर
arrived, arrived
ये आसमा ये जहाँ अब बोले
arrived, arrived
सम्मा यहाँ सारा जहाँ अब बोले
कहेंगी सदियाँ भी आके
arrived, arrived
अब गिना जाऊंगा न मैं गिनती में
इस भीड़ की ओ प्यारे
जाना जाऊंगा अब मैं दुनिया में
इस काम के सहारे
मजबूत है ये ख्वाइसें
अब आग से ये ना डरे
अब चाँद पूछे अम्बर से
है कौन ये जो लिख रहा अपना
आज ये मुक्कदर
arrived, arrived
ये आसमा ये जहाँ अब बोले
arrived, arrived
सम्मा यहाँ सारा जहाँ अब बोले
arrived, arrived
ये आसमा ये जहाँ अब बोले
arrived, arrived
सम्मा यहाँ सारा जहाँ अब बोले
कहेंगी सदियाँ अब आके
arrived, arrived
Zero Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Arrived Anthem: