Apni Yaari Song Lyrics Description From Album- Sanam Puri
Lyrics Title: Apni Yaari
Singers: Sanam Puri
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Sanam Puri
Music Company: Sanam.
अपनी यारी Apni Yaari Song Lyrics In Hindi:
बात है हाँ बात है
अपनी यारी में बात है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
अतरंग है मलंग है
हर हाल में सारे संग है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
ये ज़माना जलता है तो जल कर देखे
जल कर देखे
जीने की मौज रहेंगे हम तो लेके
हम तो लेके
ये ज़माना जलता है तो जल कर देखे
जल कर देखे
जीने की मौज रहेंगे हम तो लेके
हम तो लेके
यारी की दौलत अपने साथ है
हाँ साथ है
इसी पे कुर्बान हमारी शामें
हैं रात है
बात है हाँ बात है
अपनी यारी में बात है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
बात है हाँ बात है
अपनी यारी में बात है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
ये नंबर one यारी है
ये नंबर one यारी है
रोमियो सारे हम दिल के शेह्ज़दे
रोमियो
आधे अंग्रेज हैं देसी हैं आधे
i just wanna tell you
ऐ चल हट
क्यूँ सोचें ये दुनिया कैसी है
जलेबी के जैसी है
उतने ही हम सारे सीधे साधे
यारी मज़हब है अपनी जात है
हाँ जात है
इसी पे कुर्बान हमारी शामें
हैं रात है
बात है हाँ बात है
अपनी यारी में बात है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
है ज़मीन है आसमां
येही कायनात सारी है
ऐसी वैसी दोस्ती नहीं
ये नंबर one यारी है
बात है हाँ बात है
अपनी यारी में बात है
कुछ बात है
कुछ तो बात है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Apni Yaari: