Alif Se Song Lyrics Description From Movies- Mr. X
Lyrics Title: Alif Se
Movies: Mr. X
Singers: Ankit Tiwari, Neeti Mohan
Lyrics: Abhendra Kumar Upadhyay
Music: Ankit Tiwari
Music Company: Sony Music India.
अलिफ से Alif Se Song Lyrics In Hindi:
इन दिनों मेरी अब
साँसों में हो रहा खर्च तू
कर यकीं मेरी अन जीने
की बन गया शर्त तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
देख ले मेरे अल्फ़ाज़ों से तू
बूँद बूँद गिरता रहता है
सुन ज़रा आवाज़ों के तू
साथ साथ बहता रहता है
तू खुदको देख पाए जहां
मैं वो जगह हूँ
मैं तेरी धड़कनों की
गिनतियों की भी वजह हूँ
मैं धुप में रौशन हुआ क़तरा हूँ कोई
ना जिसके पीछे कोई रात हो
मैं वो सुबह हूँ, तू वो सुबह है
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
देख ले मेरी इन आँखों में तू
ख़्वाब से मिलता जुलता है
सच हर जगह नींदों पे तू
रोज़ रोज़ उगता रहता है
मैं खुद से ही जुदा
खुद से या खुद में धुंआ हूँ
मैं तेरे ख्वाबों के बहते किनारों पे खड़ा हूँ
तू मुड़ के देख ले मैं तेरा ही निशां हूँ
तू ही निशां है ओ..
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
Mr. X Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Alif Se: