Acche Bacche Rote Nahin Song Lyrics Description From Movies- Hope Aur Hum
Lyrics Title: Acche Bacche Rote Nahin
Movies: Hope Aur Hum
Singers: Sonu Nigam
Lyrics: Saurabh Dikshit
Music: Rupert Fernandes
Music Company: T-Series.
अच्छे बच्चे रोते नहीं Acche Bacche Rote Nahin Song Lyrics In Hindi:
(ख्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं) x 4
अन्दर अन्दर खलता है
पर होता है चलता है
दिल टूटा हो जिसका
वैसे तुम इकलौते नहीं
(ख्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं) x 2
पीठ को तेरी झाड़ दिया
बालों को सवार दिया
जो होना था हो गया
रो रो के तकिया भिगोते नहीं
(ख्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं) x 2
हाथ छूट जाते हैं
साथ टूट जाते हैं
हो जाते हैं जुदा
दिल से विदा दोस्त होते नहीं
(ख्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं) x 2
Hope Aur Hum Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Acche Bacche Rote Nahin: