Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai Song Lyrics Description From Movies- Guide
Lyrics Title: Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai
Movies: Guide
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Shailendra
Music: S.D Burman
Music Company: Saregama.
आज फिर जीने की तमन्ना है Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai Song Lyrics In Hindi:
कांटों से खींच के ये आँचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई ना रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला आ..
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं तो हूँ कहीं मैं
हो अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं तो हूँ कहीं मैं.
हो जाने क्या पाके मेरी ज़िन्दगी ने
हंस कर कहा हा हा हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
मैं हूँ गुबार या तूफ़ान हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
हो मैं हूँ गुबार या तूफ़ान हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
हो दर है सफ़र में कहीं खो न जाऊं मैं
रास्ता नया आ..
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते मलते
हो कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते मलते
हो फूल ही फूल जिंदगी बहार है
तय कर लिया आ..
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
Guide Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai: