collection of Punjabi songs lyrics.
Phoonk Le Song Lyrics Description From Album- Nikhita Gandhi
Lyrics Title: Phoonk Le
Singers: Nikhita Gandhi
Lyrics: Meer
Music: Rangon
Music Company: Saregama.
फ़ूंक ले Phoonk Le Song Lyrics In Hindi:
ना जवानी मेरी मुन्नी शीला से कम
फिर काहे को तू दिखाए हाए तन्तारुम
चढ़ जा मेरे दिल
पे सांप सीढ़ी की तरह
मुझे फ़ूंक ले बालमा
रातभर बीड़ी की तरह
हुस्न मेरा नशीला
जैसे मैं वोडका
मेरे दिल पे तू करदे
जादू टोटका
मैं फ्रेश ऐसे जैसे
फ्लावर हूँ रोज का
मुझमे ख़ुश्बू करारे
नए नोट का
हुक्के जैसे नैन मेरे
तू आ कश लगा
मुझे फ़ूंक ले बालमा
रातभर बीड़ी की तरह
ट्विंकल ट्विंकल मैं स्टार हूं
मेरा मून तू बेबी
भीगा दून आ जा तुझको
मानसून हूँ हैवी
हुस्न मेरा हाय
जैसे ट्रेशर हो कोई
ब्यूटी मेरी कर पाए
मेजर ना कोई
मैं भी हूँ हसीन दिलरुबा
तू भी है जवान
मुझे फ़ूंक ले बालमा
रातभर बीड़ी की तरह
Other Song Lyrics
Official Music Video of Phoonk Le: