collection of Punjabi songs lyrics.
Zara Zara Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Zara Zara
Singers: Stebin Ben
Lyrics: Abhendra Kumar Upadhyay
Music: Piyush Shankar
Music Company: Zee.
ज़रा ज़रा Zara Zara Song Lyrics In Hindi:
मैं दिन सा तेरे साथ था
तेरे बिना मैं रात हूँ
तेरे लबो पे ना रुका
जो मैं वही तो बात हूँ
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
हम पूरे पूरे होते साथ मैं
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
हम पूरे पूरे होते साथ मैं
आँखों की हालत मेरी
बरसात सी है
कुछ दिन की ज़िन्दगी है
कुछ रात की है
ओ…
आँखों की हालत मेरी
बरसात सी है
कुछ दिन की ज़िन्दगी है
कुछ रात की है
टुकड़े मेरे भी तुमको चुब्ते रहेंगे
दिल कांच का है धड़कन
भी कांच की है
मैं ख़फ़ा ख़फ़ा सा रहता हूँ
तू ख़फ़ा ख़फ़ा सी रहती है
हम दोनों हस्ते रहते साथ में
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
हम पूरे पूरे होते साथ मैं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Zara Zara: