collection of Bollywood songs lyrics.
Gham Chhodke Manao Song Lyrics Description From Movie- Gumnaam
Lyrics Title: Gham Chhodke Manao
Movie: Gumnaam
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar Jaikishan
Music Company: Saregama.
ग़म छोड़के मनाओ Gham Chhodke Manao Song Lyrics In Hindi:
ओ इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
जीना उसका जीना है
जो हस्ते गाते जी ले
जुल्फों की घनघोर घाटा में
नैन के सागर पी ले
जीना उसका जीना है
जो हस्ते गाते जी ले
जुल्फों की घनघोर घाटा में
नैन के सागर पी ले
जो करना है आज ही कर लो
कल को किसने देखा
आई है रंगीन बहारे
लेके दिन रंगीले
ओ इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
मैं अलबेली चिन्गारी हु
नाचू और लहेराऊ
दामन दामन फूल खिलाऊ
और खुशिया बरसाऊ
मैं अलबेली चिन्गारी हु
नाचू और लहेराऊ
दामन दामन फूल खिलाऊ
और खुशिया बरसाऊ
दुनियावालो तुम क्या
जनो जीने की ये बातें
आओ मेरी महफ़िल में
तो ये बातें समझाऊ
ओ इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
जो भी होगा हम देखेंगे
ग़म सेक्यूँ घभराये
इस दुनिया के बाग़ में
लाखों पंछी आये जाए
जो भी होगा हम देखेंगे
ग़म से क्यूँ घभराये
इस दुनिया के बाग़ में
लाखों पंछी आये जाए
ऐस के बन्दों ऐस करो
तुम छोड़ो ये ख़ामोशी
लोग हुवी तो ज़िंदा दिल हैं
कर बैठे जो चाहे
ओ इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो
तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
ग़म छोड़के मनाओ
रंगरेली और मान लो
जो कहे किट्टीकेल्ली
Gumnaam Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Gham Chhodke Manao: