Bollywood songs lyrics.
Ho Dil Se Dil Ki Pappi Song Lyrics Description From Movie- Geraftaar
Lyrics Title: Ho Dil Se Dil Ki Pappi
Movie: Geraftaar
Singers: Asha Bhosle, Mohammed Aziz
Lyrics: Indeevar
Music: Bappi Lahiri
Music Company: Saregama.
हो दिल से दिल की पप्पी Ho Dil Se Dil Ki Pappi Song Lyrics In Hindi:
सोणी कुड़ी हो मस्ती भरी हो
कुदरत की जादूगरी हो
के आ फिर मार ले झप्पी
हो दिल से दिल की पप्पी
के मेरी किस्मत सवार दे
मुंडिया तू कैसा महिवाल जैसा
देखा नहीं कोई ऐसा
के आ फिर
के आ फिर मार ले झप्पी आ हा
हो दिल से दिल की पप्पी ओ हो
के मेरी किस्मत सवार दे
पहले चैन से सोती थी मैं
अब रातों को जागु
जब जब आँख खुले मेरी
मैं तब तब तुझको माँगू
ओ प्यार से दिल पर हाथ
मैं रख दूँ देकर चैन सुला दू
यहीं इलाज मुझे आता हैं
क्या मैं और दवा दूँ
तन की नदी में ज्वाला जगी है
हाथों से अपने बुझा दे
के आ फिर मार ले झप्पी
हा हो दिल से दिल की पप्पी
के मेरी किस्मत सवार दे
मुंडिया तू कैसा महिवाल
जैसा देखा नहीं कोई ऐसा
के आ फिर मार ले झप्पी
हो के दिल से दिल की पप्पी हां
के मेरी किस्मत सवार दे
हीर भरे तेरे आगे पानी
लैला जलके ताके
छूट जाए जोगी को जोग भी
तेरी तरफ जो झाँके
हो तेरे संग दो पल
जीना सदियों जीने से अच्छा
तेरे प्रेम का रस पीना
अमृत पीने से अच्छा
तीखी तू माना मिठी तू माना
प्यार का साद मिला ले
के आ फिर मार ले झप्पी
हो के दिल से दिल की पप्पी
मेरी किस्मत सवार दे
मुंडिया तू कैसा महिवाल
जैसा देखा नहीं कोई ऐसा
के आ फिर मार ले झप्पी
ओये हो दिल से दिल की पप्पी है
के मेरी किस्मत सवार दे
सोणी कुड़ी हो मस्ती भरी हो
कुदरत की जादूगरी हो
के आ फिर मार ले झप्पी आहाँ
हो दिल से दिल की पप्पी ओ हो
के मेरी किस्मत सवार दे
हररररररर हूँ
अरे वाह वाह
Geraftaar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ho Dil Se Dil Ki Pappi: