मनीष तिवारी भजन है अनुपम जिसकी शान उसको कहते है हनुमान भजन लिरिक्स
Singer – Manish Tiwari
है अनुपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान,
अजी सुनो लगाकर कान,
सुनो लगाकर कान,
उसको कहते है हनुमान,
है अनूपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान।।
राजा राम की लाज बचाई,
लक्ष्मण के तुम जीवनदाई,
लंका को तुमने जलाया,
रावण का बाजा बजाया,
रखते हो तुम मान,
उसको कहते है हनुमान,
है अनूपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान।।
पवन देव के पुत्र कहाए,
अंजनी माँ के भाग्य जगाए,
एके हाथ सिद्धजन तारे,
दूजे हाथ असुर संहारे,
देखि तुम्हारी बान,
उसको कहते है हनुमान,
है अनूपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान।।
राम नाम की देत दुहाई,
अब तो मेरा कौन सहाई,
है इनके हम भक्त प्यारे,
लज्जा मान हाथ तुम्हारे,
हो सदा तेरा गुणगान,
उसको कहते है हनुमान,
है अनूपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान।।
है अनुपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान,
अजी सुनो लगाकर कान,
सुनो लगाकर कान,
उसको कहते है हनुमान,
है अनूपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान।।
- बाबा मेहंदीपुर वाले अंजनी सूत राम दुलारे भजन लिरिक्स
- बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रया लिरिक्स
- हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो लिरिक्स
- बूटी ला दे रे बालाजी बूटी ला दे रे भजन लिरिक्स
- बजरंग सा भक्त नहीं कोई अवधबिहारी का भजन लिरिक्स