Bollywood songs lyrics.
Hey Shona Song Lyrics Description From Movie- Ta Ra Rum Pum
Lyrics Title: Hey Shona
Movie: Ta Ra Rum Pum
Singers: Shaan, Mahalakshmi Iyer
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Vishal-Shekhar
Music Company: YRF.
हे शोना Hey Shona Song Lyrics In Hindi:
हे हे हे
तुम्हें पता तो होगा
तुम्ही पे मै फ़िदा हूँ
तुम्हे है जबसे है चाहे
हवाओं में उड़ता हूँ
तुम्ही मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
तुम्हें पता तो होगा
की मेरे दिल में क्या है
चलो कहे दिल की वो
कभी नहीं जो कहा है
तुम्ही मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
तुम जो गुस्सा भी करो
तो मुझे प्यारा लगता है जाने क्यों
मैं तो जो भी कहूँ
तुम्हें इनकार लगता है जाने क्यों
छोड़ो भी ये अदा पास आके ज़रा
बात दिल की कोई केहदो ना
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
सारी दुनिया को छोड़ के मैंने
चाहा है एक तुम्हें
मैने ज़िन्दगी से माँगा है तो
सिर्फ माँगा है एक तुम्हें
अब इस चाह में
अब इस राह में
ज़िन्दगी भर मेरे
तुम हो ना
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
तुम्हें पता तो होगा
तुम्ही पे मै फ़िदा हूँ
तुम्हे है जबसे है चाहे
हवाओं में उड़ता हूँ
तुम्ही मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना
शोऊना हे शोना
हे शोना हे शोना
हे हे हे.
Hey Shona Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hey Shona: