हे शनि देव थामो मेरा हाथ शनि देव हिंदी भजन लिरिक्स Jai Shani Dev Thamo Mera Hath Shani Devi Hindi Bhajan Lyrics
हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे,
देदो अपने भगतो का तुम साथ रे,
हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ||
तेरी पूजा से हो जाते समपर्ण सारे काम रे,
संकट सारे दूर हो जाते जप ले शनि देव नाम रे,
जपते निष् दिन हम सब तुझे नाथ रे,
हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ||
जब जब कोई विपदा आई सब ने तुझे पुकारा है,
सारे रिश्ते नाते झूठे सचा तेरा सहारा है,
सोंपी जीवन डोरी तेरे हाथ रे,
जय शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ||