हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
दुनिया भर की भक्ति का,
भंडार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में।।
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली।
लंका को तुम्ही ने जलाया था,
जलाया था जलाया था,
रावण को तुम्ही ने हिलाया था,
हिलाया था हिलाया था,
संजीवन बूटी लाकर के,
संजीवन बूटी लाकर के,
लक्ष्मण को तुम्ही ने जिलाया था,
जिलाया था जिलाया था,
रहते है सदा रघुनन्दनजी,
साकार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में।।
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली।
तुम सचमुच संकट मोचन हो,
संकट मोचन हो,
संकर की तरह त्रिलोचन हो,
त्रिलोचन हो,
जिस पर हो तुम्हारी कृपा उसे,
कभी कष्ट न हो कभी सोच न हो,
चिंता को काट के रखदे वो,
तलवार तुम्हरी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में।।
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली।
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती सारी राम कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में,
दुनिया भर की भक्ति का,
भंडार तुम्हारी आँखों में,
हे मारुती,
हे मारुती सारी राम-कथा का,
सार तुम्हारी आँखों में।।
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली।
- मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा लिरिक्स
- बालाजी से बड़ो ना बलवान कोई भजन लिरिक्स
- राम दीवाने बजरंगी की महिमा गाएगा भजन लिरिक्स
- राम के बिना हनुमान अधूरे भजन लिरिक्स
- बाला सा थाने कोण सजाया जी भजन लिरिक्स
manoj sharma
lakhbir singh lakhha
raju khandelwal
panna gill
AAKASHSINGHAGRA
LAKHBIRSINGHLAKHALIVE
Hanuman Jayanti 2017…
Lakhbir Singh Lakha (Live ) Shri Rokadiya Sarkar Dham, Ram Leela Maidan, Chatri Bazaar,Gwalior
श्री लखबीर सिंह लख्खा (लाईव) श्री रोकड़िया सरकार धाम, राम लीला मैदान छत्री बाजार,ग्वालियर