फिल्मी -तर्ज-भजन हे प्रभु हमको अभय वरदान दो भजन लिरिक्स
-तर्ज-– दिल के अरमा।
हे प्रभु हमको अभय वरदान दो,
दीन को दाता दया का दान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
भक्ति रस से सींच दो अंतःकरण,
भक्ति रस से सींच दो अंतःकरण,
मत मुझे जग के कटु विष पान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
साज जीवन का हुआ है बेसुरा,
साज जीवन का हुआ है बेसुरा,
कर दया इसको सुरीली तान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
वक्त ने है लुट ली जिनकी ख़ुशी,
वक्त ने है लुट ली जिनकी ख़ुशी,
मेरे उन होंठों को फिर मुस्कान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
तुमने भक्तो की रखी है पत सदा,
तुमने भक्तो की रखी है पत सदा,
दाता मेरी ओर भी कुछ ध्यान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
‘ब्रहस्पति’ भी नीत गायेगा गुण आपका,
‘डिम्पल’ भी नीत गाएगीगुण आपका,
शुद्धता सुचिता सदन का ज्ञान दो,
,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
हे प्रभु हमको अभय वरदान दो,
दीन को दाता दया का दान दो,
हें प्रभु हमको अभय वरदान दो।।
- भजले मनवा तू हरि भले आधी ही घड़ी
- श्रद्धा के सुमन करने अर्पण भजन लिरिक्स
- समझी लेवो रे मना भाई अंत नी होय कोई आपणा लिरिक्स
- गोप अष्टमी आज निराली मैया का श्रृंगार करो गौमाता भजन
- भरदे मायरो साँवरिया नानी बाई लागे भजन लिरिक्स
- lyrics bhajans hinidi me | latest bhajans lyrics
- सफर कितना भी मुश्किल हो प्रभु आसान कर देंगे भजन लिरिक्स
- आ जाओ ताप्ती माँ भक्तों ने पुकारा है लिरिक्स
- देखूंगी बाट तेरी भैया लेके राखी हाथों में भजन लिरिक्स