collection of Bollywood songs lyrics.
Heelein Toot Gayi Song Lyrics Description From Movie- Indoo Ki Jawani
Lyrics Title: Heelein Toot Gayi
Movie: Indoo Ki Jawani
Singers: Badshah, Aastha Gill, Guru Randhawa
Lyrics: Abir Sengupta
Music: Rochak Kohli
Music Company: T-Series.
हीलें टूट गयी Heelein Toot Gayi Song Lyrics In Hindi:
छोटी छोटी
छोटी छोटी
छोटी छोटी बातों पर
मैं रोती नहीं वैसे
but कल ही की थी शॉपिंग
मैंने खर्चे थे पैसे
छोटी छोटी
हाँ छोटी छोटी बातों पर
मैं रोती नहीं वैसे
but कल ही की थी शॉपिंग
मैंने खर्चे थे पैसे
बीट हुई जब ड्रॉप
तो बेबी नाची मैं ऐसे
की हीलें टूट गयी
की हीलें टूट गयी
ये हीलें टूट गयी
ये हीलें टूट गयी
बस 2 ही काम तेरे
तू जबसे आई जलंधर से
या तो क्लब में या फिर
निकले ना तू मॉल के अंदर से
हो तेरा इंस्टाग्राम है फ़ेमस
तेरा स्वेगर अप तो डेट
बेबी तू करती है चिल्ल
बाकी कुड़िया करदी हेट
हो बाकी कुड़िया हो गयी झल्ली
तुझसे सरह सरह के
डीजे से अपना गाना लगवाती लड़ लड़ के
हो चेक इट बेबी
नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के
क्यूँ हीलें टूट गयी
क्यूँ हीलें टूट गयी
जो हीलें टूट गयी
क्यूँ हीलें टूट गयी
हाँ हाँ हाँ
तू फेकता लंबी लंबी है
ये आदत तेरी गंदी है
इक जोड़ी हीलें दिलवा दे
दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था रानी बना दूंगा
इक बारी हाँ करदे
ले जाऊंगा मैंने तुझको
तेरे घर से भागा कर के
एक रेड बॉटम का जोड़ा तो
दिलवा दो जा कर के
की हीलें टूट गयी
की हीलें टूट गयी
ये हीलें टूट गयी
ये हीलें टूट गयी
इट्स योर बॉय बादशाह!
Indoo Ki Jawani Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Heelein Toot Gayi: