हारे हम तो हारे
तुम बनो ना सहारे
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो
श्याम जिसने भी
तेरा नाम लिया है
गिरता ना कभी वो
तूने थाम लिया है
हारें हम तो हारें
तुम बनो ना सहारे
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो।।
फिल्मी तर्ज भजन : हम प्यार है तुम्हारे।
है तेरे सामने
आए हम मांगने
अर्जी पे गौर दो
आओ ना थामने
गिरते को उठाओ
रोते को हँसाओ
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो।।
हम जग के सताए
तेरे दर पे है आए
जो तू ना अपनाए
बोलो कहाँ पे जाए
झूठी दुनिया सारी
एक आस है तुम्हारी
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो।।
हर लेखा जगत का
किस्मत के हाथ में
किस्मत को बनाना
है तेरे हाथ में
लाज गोलू की सारी
तेरे हाथों मुरारी
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो।।
हारे हम तो हारे
तुम बनो ना सहारे
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो
श्याम जिसने भी
तेरा नाम लिया है
गिरता ना कभी वो
तूने थाम लिया है
हारें हम तो हारें
तुम बनो ना सहारे
हम पे दया करो
श्याम अब दया करो।।
- तेरे भक्तो के जीवन कन्हैया तेरी रहमत से रोशन हुए है श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम की चौखट पर भक्तो मनती हर रोज दीवाली है श्याम जी भजन लिरिक्स
- हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- धानी चुनरिया ओढ के मैं नाचू छमाछम मंदिर में
- जिस हाल में रखोगे उस हाल में रह लेंगे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- आया मैं पैदल आया तेरे दर्शन को आया सेठ सांवरिया
- भज मन कृष्ण कन्हैया नैया पार हो जाए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स