हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
हारें के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम।।
-तर्ज- – आँखों में नींदें।
साथ निभाते हो सदा तुम गरीबो का,
थामते हो हाथ सदा बदनसीबों का,
नाव है मेरी सांवरे भंवर,
माझी ना कोई मेरा हमसफ़र,
अश्क भी हमारे कहते हैं ये ही श्याम,
हारें के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम।।
भीलनी के बेर भी आये थे खाने,
द्रौपदी का चीर भी आये थे बढ़ाने,
ऐसी क्या कमी मेरे प्यार में,
बीते ज़िन्दगी इंतज़ार में,
दिल में अब हमारे उठते यही सवाल,
हारें के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम।।
सोई है तक़दीर भी हँसता है ज़माना,
हर कदम पे लड़खड़ाए तेरा दीवाना,
कह रहा ‘मोहित’ आ जाओ गोपाल,
मुश्किलों में है आज तेरा लाल,
बात मेरी रखने आते क्यों नहीं श्याम,
हारें के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम।।
हारे के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम,
हारें के साथी कहाते हो श्याम,
मेरी लाज क्यों ना बचाते हो श्याम।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- हारे के साथी कहाते हो श्याम भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जरा नैन को मेरे श्याम से मिला ले दर्द भूल जाएगा फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- राम सीता और लखन वन जा रहे भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- संकट ने घेरा है आज तेरा राम पुकारे रे भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सूरत बड़ी है प्यारी माँ की मूरत की क्या बात है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- गणपति गजवदन विनायक थाने प्रथम मनावा जी
- कन्हैया नाम है तेरा तो नैया पार कर देना भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- उद्धार करो आके प्रभु देवकीनंदन लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कितने महान दाता कितने महान दानी लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्री श्याम जपो हर वक़्त वक़्त लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj Bhajan Lyrics hindi me
- आओ बसाये मन मंदिर में झांकी सीताराम की भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- इतनी करदे कृपा श्याम सुन्दर भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स