हारे का साथी खाटू नरेश,
करता कृपा भक्तो पर विशेष,
बड़ा दिलवाला है मेरा सांवरिया,
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
दिल में जो भी इनकी,
प्यारी सूरत बसाकर है रखता,
सांवरा भी उसको,
सीने से लगाकर है रखता,
कलयुग में सबसे ये,
देवता निराला है मेरा सांवरिया,
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
मांगने से पहले,
श्याम भक्तो का दामन है भरता,
जो भी होती दिल में,
सारी इच्छाए पूरी है करता,
प्रेमी की किस्मत का,
खोले बंद ताला है मेरा सांवरिया,
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
बाँध ली है जिसने,
श्याम चरणों से जीवन की डोरी,
सांवरे ने उसकी,
डोर जन्मों जनम नहीं छोड़ी,
‘चोखानी’ अपना तो,
एक रखवाला है मेरा सांवरिया,
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
हारे का साथी खाटू नरेश,
करता कृपा भक्तो पर विशेष,
बड़ा दिलवाला है मेरा सांवरिया,
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- हारे का साथी खाटू नरेश भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लिखता था जय श्री श्याम वो ही काम आ गया कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सांवरा मेरे घर आ गया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैंने अर्ज़ी लगायी मेरे श्याम को भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे घर परिवार की श्याम फिकर करता है कृष्ण भजन लिरिक्स
- आज मेरे श्याम को मनाना है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया थारी याद में अँखियाँ भिगोया हाँ कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आओ आओ मेरे श्याम सरकार तेरे सिवा कोई ना मेरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- कलयुग में देव निराले बाबा ये खाटू वाले कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागुन की रुत फिर से आई खाटू नगरी चालो कृष्ण भजन लिरिक्स
- वो भक्तों का रखवाला है मेरा श्याम खाटूवाला है कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं तो बनके दीवानी सांवरिया की नाचूं रे छम छम कृष्ण भजन लिरिक्स
- top 60+ krishna bhajan lyrics
- कितना सोणा तुम्हे भक्तों ने सजाया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दीवाना मुझको बनाये रे ओ श्याम तेरी मुरलिया कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरियो आवेलो आंख फरुके बोले कागलियो कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमें प्यार करो श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स