Bollywood songs lyrics.
Har Funn Maula Song Lyrics Description From Movie- Koi Jaane Na
Lyrics Title: Har Funn Maula
Movie: Koi Jaane Na
Singers: Vishal Dadlani, Zara Khan
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Tanishk Bagchi
Music Company: T-Series.
हर फन मौला Har Funn Maula Song Lyrics In Hindi:
हादसों के इस शहर में
आज कोई आएगा
खोल देगा राज या फिर
राज खुद बन जायेगा
रात की आगोश में
ये राज रहने दीजिये
कीजियेगा कल खुलासा
आज रहने दीजिये
फिर कोई परवाना यहाँ
जो जान पे अपनी खेलेगा
आशिकी में होके फन्ना
बाँहों में समा को ले लेगा
इतनी हसीनों पे
कितनी दफा ये डोला
फिर भी फकीरों का
पहने हुए हैं चोला
इतर की शीशी है
जहाँ भी खुल जाये
हवा में घुल जाए
दिल जोगीरा हरफन्नमौला
आये तो कई करने इधर
दिल-ए-बेकरार की दवा
शब से सेहर होते ही मगर
बारी बारी सब हो गए हवा
शक के अँधेरे में
जन्नत दिखने वाला
मैं तो सवेरे भी
दिल ना दुखाने वाला
के मेरी बाहों में
रात जो गुजरे वो
उम्र भर जैसी है
दिल जोगीरा हरफन्नमौला
हर फन्न मौला
Koi Jaane Na Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Har Funn Maula: