भजन हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव भजन लिरिक्स
तर्ज – रब ने बनाया तुझे मेरे लिए।
स्वर – श्रीनिवास रामानुज।
हर पल तुम्हारी याद,
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
फूलों और कलियों में तेरी हंसी हो,
बुलबुल के गीतों में तेरी ख़ुशी हो,
वाणी तेरे गुण गाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे,
जो कुछ भी था सब तेरे हवाले,
नैनो में तेरी छवि समाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
प्रभु हम भक्तों की चाह यही है,
श्री राम मिलन की आस जगी है,
जिव्हा ये नाम गुनगुनाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
हर पल तुम्हारी याद,
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
- यही रात अंतिम यही रात भारी रामायण भजन लिरिक्स
- राम दरबार है जग सारा रविंद्र जैन श्री राम भजन लिरिक्स
- राम नाम तू रटले बन्दे जीवन है ये थोडा भजन लिरिक्स
- भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी हिंदी लिरिक्स
- श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स