collection of Punjabi songs lyrics.
Har Kasam Tod Di Aaj Tumne Song Lyrics Description From Album- Phir Bewafaai
Lyrics Title: Har Kasam Tod Di Aaj Tumne
Singers: Agam Kumar Nigam
Lyrics: Praveen Bhardwaj
Music: Nikhil
Music Company: T-Series.
हर कसम तोड़ दी आज तुमने Har Kasam Tod Di Aaj Tumne Song Lyrics In Hindi:
हर कसम तोड़ दी आज तुम ने
और वादे भी भुलाए आज तुमने
हर कसम तोड़ दी आज तुम ने
और वादे भी भुलाए आज तुमने
हम तुमको बेवफा का
इलज़ाम नहीं देंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
हर कसम तोड़ दी आज तुम ने
और वादे भी भुलाए आज तुमने
बस यही सोच कर
काट लेंगे ज़िन्दगी
अपनी क़िस्मत में शायद
नहीं थी आशिकी
बस यही सोच कर
काट लेंगे ज़िन्दगी
अपनी क़िस्मत में शायद
नहीं थी आशिकी
बस यही दर्द हमको रहेगा
उम्र भर क्यों मिले क्यों
गए इस तरहा छोड़ कर
क्यों नज़र मोढ़
ली आज तुमने
बेरुखी क्यों
देखाई आज तुमने
क्यों नज़र मोढ़
ली आज तुमने
बेरुखी क्यों
देखाई आज तुमने
हम तुमको बेवफा का
इलज़ाम नहीं देंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
कोशिशें बस यही
कर रहे आज से
दूर हो जाये दिल
बस तेरे पास से
कोशिशें बस यही
कर रहे आज से
दूर हो जाये दिल
बस तेरे पास से
भूलना तो तुम्हें
इतना आसान नहीं
याद आयेंगे हम
कभी ना कभी
जान भी मेरी
लेली आज तुमने
और जीने को भी
बोला आज तुमने
जान भी मेरी
लेली आज तुमने
और जीने को भी
बोला आज तुमने
हम तुमको बेवफा का
इलज़ाम नहीं देंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
हम कल से मोहब्बत
का नाम नहीं लेंगे
हर कसम तोड़ दी आज तुम ने
और वादे भी भुलाए आज तुमने
हर कसम तोड़ दी आज तुम ने
और वादे भी भुलाए आज तुमने
Other Song Lyrics
Official Music Video of Har Kasam Tod Di Aaj Tumne: