collection of Bollywood songs lyrics.
Hum Hain Iss Pal Yahan Song Lyrics Description From Movie- Kisna
Lyrics Title: Hum Hain Iss Pal Yahan | Hum Mile Na Mile
Movie: Kisna
Singers: Udit Narayan, Madhushree
Lyrics: Javed Akhtar
Music: A.R. Rahman
Music Company: Tips.
हम हैं इस पल यहाँ Hum Hain Iss Pal Yahan Song Lyrics In Hindi:
हम हैं इस पल यहाँ
जाने हो कल कहाँ
हम मिले ना मिले
हम रहे ना रहे
रहेगी सदा यहाँ
प्यार की ये दास्तान
सुनेंगे सदा जिसे
ये ज़मीन आसमान
हम हैं इस पल यहाँ
जाने हो कल कहाँ
हम मिले ना मिले
हम रहे ना रहे
रहेगी सदा यहाँ
प्यार की ये दास्तान
सुनेंगे सदा जिसे
ये ज़मीन आसमान
रंग ढल जाते है
दिन बदल जाते है
रातें सो जाती है
राहें खो जाती है
प्यार खोता नहीं
प्यार सोता नहीं
प्यार ढलता नहीं
हाँ बदलता नहीं
हम हैं इस पल यहाँ
जाने हो कल कहाँ
हम मिले ना मिले
हम रहे ना रहे
रहेगी सदा यहाँ
प्यार की ये दास्तान
सुनेंगे सदा जिसे
ये ज़मीन आसमान
हम जहाँ आये हैं
मेहरबान साए हैं
हम यहाँ ख़्वाबों के
कारवां लाये हैं
धड़कने हैं जवान
गा रहा हैं समा
पिघली पिघलि सी हैं
महकी तन्हाईयाँ
हम हैं इस पल यहाँ
जाने हो कल कहाँ
हम मिले ना मिले
हम रहे ना रहे
रहेगी सदा यहाँ
प्यार की ये दास्तान
सुनेंगे सदा जिसे
ये ज़मीन आसमान
Kisna Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hum Hain Iss Pal Yahan: