हम सब है कठपुतली
तेरे हाथो में है डोर
नचा ले कान्हा जैसे
नाचे है वन में मोर।।
फिल्मी तर्ज भजन: सावन का महीना।
तुझपे भरोसा मुझे
तेरा ही सहारा
डूबी हुई नैय्या का
तू ही बस किनारा
थाम ले मेरी बइया
दुख के बादल है घनघोर
नचा ले कान्हा जैसे
नाचे है वन में मोर।।
जग में जो नाचा बाबा
नाचता रहूँगा
दुखो के थपेड़े बोलो
कब तक सहूँगा
और सहा ना जाए
अब पकड़ूँ किसका छोर
नचा ले कान्हा जैसे
नाचे है वन में मोर।।
रूबी रिधम ने तेरी
टेर लगाई
हर पल बाबा तेरी
महिमा है गाई
मुझको भी शरण में रख लो
मेरा तुझ बिन ना कोई और
नचा ले कान्हा जैसे
नाचे है वन में मोर।।
हम सब है कठपुतली
तेरे हाथो में है डोर
नचा ले कान्हा जैसे
नाचे है वन में मोर।।
Singer/स्वर- काँची भार्गव।
- मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- कोई सार नहीं है संसार में इक सार है साँवरे के प्यार में घनश्याम भजन लिरिक्स
- याद करके तुझे ये आंखें भर आई है भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- कन्हैया मेरी गोदी आजा कृष्ण भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- मैंने सारे सहारे छोड़ दिए बस तेरा सहारा काफी है भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- बाबा खोल किवाड़ तेरा टाबर करे पुकार भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- ओ सांवरे तेरे नाम के हम हैं बावरे भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- मैं मोहनी मुरलिया मुकुट और मुरली का झगड़ा