हम सब पर हे सांवरे,
है तेरा उपकार,
हम बार बार आते है,
हम बार बार आते है,
हे श्याम तेरे दरबार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।
चमत्कार को नमस्कार है,
हमने इतना जान लिया,
तुम हो देव दयालु तेरी,
शक्ति को पहचान लिया,
हो बिच भंवर में नैया,
तुम देते पार उतार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।
अनहोनी को होनी करते,
सोच ना कोई पाता है,
तेरे एक इशारे से प्रभु,
क्या से क्या हो जाता है,
तेरी कृपा दृष्टि हो जाए,
तो जीत में बदले हार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।
हर दिल की आवाज यही है,
श्याम के जैसा कोई नहीं,
श्याम के दर पे जो मिलता है,
ना मिलता वो और कहीं,
तुम इतना दे देते हो,
हम जिसके ना हक़दार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।
सब पर तेरा मोटा कर्जा,
कोई चूका ना पाएगा,
‘बिन्नू’ हम पर रोज रोज ये,
और भी चढ़ता जाएगा,
दिल खोल के बांटो बाबा,
तेरा बहुत बड़ा परिवार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।
हम सब पर हे सांवरे,
है तेरा उपकार,
हम बार बार आते है,
हम बार बार आते है,
हे श्याम तेरे दरबार,
हम सब पर हे साँवरे,
है तेरा उपकार।।