हम बेसहारा है तुम,
हमारा सहारा बनो,
डूब ना जाये नैया,
हमारा किनारा बनो,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया।।
गम का मारा इक दुखियारा,
आया तेरे द्वारे,
रो रो कर के तुझे पुकारे,
प्यासे नैन हमारे,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया।।
तेरा दर ही श्याम सलोने,
मेरा आखरी दर है,
इक बार मुझपे नजरे डालो,
ध्यान तुम्हारा किधर है,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया।।
किसी का माझी किसी का साथी,
और किसी का सहारा,
श्याम कहे मुझको भी तारो,
कोई नही हमारा,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया।।
हम बेसहारा है तुम,
हमारा सहारा बनो,
डूब ना जाये नैया,
हमारा किनारा बनो,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे साँवरिया।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- ओ मेरे श्याम ओ मेरे श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे दिल का मयूरा भागे खाटू धाम ग्यारस भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दुनिया के दुःख हरने वाले भगवान को भी दुःख आन पड़ा
- दर्शन दिखादे मेरे श्याम संजय मित्तल भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया सांवरिया जाना नहीं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चिट्ठी ल्याई रे कोयलिया मन बसिया की भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम मुझे दर्शन दे खाटू श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स