हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर,
पग पग पे सहारा देता,
पग पग पे सहारा देता,
हम बाबा के लाड़ले,
हम पर किसका जोर।।
संकट आये जीवन में चाहे,
छाये हो गम के बादल,
हर संकट को दूर भगाए,
इसकी किरपा का आंचल,
सांवरिया साथ है अपने,
जब छाए घटा घनघोर,
हम बाबा के लाड़ले,
हम पर किसका जोर।।
जब जब अपना मन घबराए,
जय श्री श्याम ही रटते है,
जैसे जैसे जाप बड़े तो,
कष्ट हमारे घटते है,
है अटल भरोसा इन पे,
हम देखे इन की ओर,
हम बाबा के लाड़ले,
हम पर किसका जोर।।
बिठा दिया है इसने फलक पे,
खाक से उठा करके,
साथ निभाता हारे का बाबा,
गोदी में बिठा कर के,
श्याम बंधी रहे ‘सुनील’ की,
तुमसे ये उज्वल डोर,
हम बाबा के लाड़ले,
हम पर किसका जोर।।
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर,
पग पग पे सहारा देता,
पग पग पे सहारा देता,
हम बाबा के लाड़ले,
हम पर किसका जोर।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- भटकूं क्यों मैं भला संग मेरे है सांवरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसे कैसे तुझसे बाबा टूटेगा ये रिश्ता पुराना कृष्ण भजन लिरिक्स
- घनश्याम तुम ना आये जीवन ये बीता जाये कृष्ण भजन लिरिक्स
- मिलता नसीबो से दर ये तुम्हारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- भक्ति का दीप मन में जलाये रखना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुझ बिन चैन ना पाए बाबा मन ये बावरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करती रहूं दीदार सांवरे कृष्ण भक्ति गीत कृष्ण भजन लिरिक्स
- बांके बिहारी श्री वृन्दावन में हाये मेरा दिल खो गया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खुजनेर बैठा खाटू वाला मैं तो जाऊंगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी बंसी वे कान्हा कमाल कर गई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली कृष्ण भजन लिरिक्स